मेहरमा व बलबड्डा थाना प्रभारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जागरुकता अभियान प्रतिनिधि, मेहरमालगातार बच्चा चोरी की अफवाह पर ग्रामीणों ने आमजनों के साथ सामूहिक मारपीट की हो रही घटना को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर व बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी ने जागरुकता अभियान चलाया. थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करते बताया कि कई जगह पर लोगों के द्वारा किसी व्यक्ति को शक के आधार पर बच्चा चोर समझकर अफवाह दी जाती है. ग्रामीण इकट्ठा होकर बिना पूछताछ किये उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, जो गलत है. थाना प्रभारी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि ऐसे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर दिखे तो उसकी जानकारी त्वरित थाने को दें. या अपने जनप्रतिनिधि को दें. न कि कानून को अपने हाथ में लें. थाना प्रभारी ने लोगों को अफवाह से बचने की सलाह को लोगों के बीच साझा किया. थाना प्रभारी ने 16 अप्रैल को महागामा के विवाह भवन में होने वाले जन शिकायत कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से आप अपने समस्या को रखें. त्वरित समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है