पथरगामा थाना क्षेत्र के माल निस्तार पंचायत अंतर्गत निस्तारा गांव के समीप खेत में शुक्रवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर जा घुसा. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना में चालक बाल-बाल बच गया. बताया जाता है कि चालक नशे की हालत में था. इस वजह से वाहन एकाएक अनियंत्रित हो गया. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार वाहन गांधीग्राम की ओर से चिलरा की तरफ जा रहा था. इस दौरान रास्ते में सबसे पहले औराटांड गांव के पास एक घर के आगे रखे एस्बेस्टस में धक्का मार दिया, जिससे एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया. जब तक आसपास के लोग वाहन के पास पहुंचते चालक वाहन को लेकर आगे बढ़ चुका था. वहीं चालक वाहन लेकर जैसे ही निस्तारा गांव के समीप पहुंचा ही था कि वह अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क के बगल में रखे गोइठा के ढेर को धक्का मारते हुए खेत में जा घुसा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर पथरगामा थाना लायी. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को ऐसे मनचले वाहन चालकों के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा किसी के जानमाल को नुकसान पहुंच सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

