17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1.90 करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का मंत्री ने किया शिलान्यास

महागामा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में होंगे पीसीसी सड़क, पेवर ब्लॉक व नाले का निर्माण

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अपने जन्मदिन पर रविवार को क्षेत्र वासियों को योजनाओं का तोहफा दिया. मंत्री ने महागामा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क, पेवर ब्लॉक तथा नाला निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया. इन निर्माण कार्यों की कुल अनुमानित लागत ₹1.90 करोड़ है. शिलान्यास कार्यक्रम मंत्रोच्चार व नारियल फोड़ने की परंपरा के साथ सम्पन्न हुआ. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे. महिलाओं ने फूल-मालाओं से मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और निरंतर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भी विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. शिलान्यास कार्यक्रम में एसडीओ आलोक वरन केसरी, एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ सोनाराम हांसदा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि व स्थानीय नेता मौजूद थे. कार्यक्रम में विपिन बिहारी सिंह, निलेश सिंह, याहिया सिद्दीकी, 20 सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर, विष्णु यादव, मुरारी मलिक, संजय सिंह, गुड्डू, खुश्तर हसनैन, मंटू जायसवाल, अनंतलाल यादव, मुन्ना राजा, इकराम, मिनहाज सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel