मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में लगातार चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने सूखे से जूझ रहे किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. इस वर्ष धान की फसल को भारी राहत मिली है, जिससे खेतों में पानी भर जाने से धान की पौध तेजी से बढ़ने की संभावना है. किसान इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि आगामी दिनों में मौसम ऐसा ही अनुकूल बना रहा तो फसल पूरी तरह से सफल होगी. हालांकि, कुछ निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है, लेकिन अधिकांश किसान संतुष्ट नजर आ रहे हैं. इस वर्ष धान की रोपनी के समय अच्छी बारिश के कारण पूरे प्रखंड में धान की रोपनी सौ प्रतिशत हुई थी. परंतु एक माह से बारिश न होने के कारण फसल संकट में आ गयी थी और किसानों की चिंता बढ़ गयी थी. किसान उस्मान गनी, घनश्याम मंडल, विनय कुमार और समीर कुमार ने बताया कि इस बारिश से न केवल धान की फसल को राहत मिली है, बल्कि खेतों में लगी सब्जियों को भी फायदा पहुंचा है. किसानों ने प्राकृतिक वर्षा को अपनी खुशहाली का कारण बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

