मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के बोरिंग बाबा मैदान में स्व. दुर्गा सोरेन व स्व. जयराम सोरेन के शहादत दिवस पर हो रहे तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सह मेला का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने फीता काटकर किया. बता दें कि दुर्गा सोरेन व जयराम सोरेन के शहादत दिवस पर मेहरमा के आदिवासी समाज के तत्वावधान में पांच वर्ष से फुटबॉल प्रतियोगिता सह मेले का आयोजन कराया जा रहा है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहादत दिवस पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सह मेले का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने पहुंचकर फीता काटकर उद्घाटन करने से पूर्व स्व. दुर्गा सोरेन व जयराम सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उद्घाटन के उपरांत मौजूद खिलाड़ी व दर्शकों को कहा कि झारखंड में जिस प्रकार दुर्गा सोरेन जी को लोग नहीं भूल सकते, उसी प्रकार मेहरमा के लोग स्व. जयराम सोरेन को भी नहीं भूल सकते. दुर्गा सोरेन ने आदिवासी, दलित, असहाय, गरीबों के लिए अपनी आवाज झारखंड में बुलंद की. उसी प्रकार जयराम सोरेन ने भी आदिवासी, दलित, असहाय,गरीब के लिए अपनी आवाज को बुलंद करते रहे, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वहीं मंत्री ने खिलाड़ियों को अच्छे खेल का प्रदर्शन करने की बात कही. मौके पर एसडीओ आलोक वरण केसरी, बीडीओ अभिनव कुमार, अमीन मुर्मू, मृत्युंजय सिंह, शिवालक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है