बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में बीएलओ एवं सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षक मुजाहिद ने प्रशिक्षण में बताया कि पंचायत स्तर पर तीन दिन तक कैंप लगाकर वोटर लिस्ट का मैपिंग कार्ड तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मैपिंग कार्ड में 2003 की वोटर लिस्ट और 2024 की वोटर लिस्ट में शामिल मतदाताओं का एप्स के माध्यम से मैपिंग किया जाएगा. इसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी व्यक्ति का नाम दो स्थानों पर न हो, मृत मतदाताओं का नाम हटाया जाये और जो व्यक्ति भारत देश का निवासी नहीं है, उसका नाम मतदाता सूची से हटाया जाये. मुजाहिद ने सभी बीएलओ को सावधानीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये और कहा कि किसी भी सही मतदाता का नाम गलती से वोटर लिस्ट से न हटे. इसके लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करना आवश्यक है. कार्यक्रम में जीपीएस गरीब हरिजन, संतोष मंडल, पूजहर मुर्मू, मनोहर पोद्दार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

