गोड्डा महिला महाविद्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ की गोड्डा जिला इकाई का वार्षिक सम्मेलन गुरुवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आगामी पांच वर्षों के लिए सर्वसम्मति व ध्वनिमत से पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया. चुनाव प्रक्रिया राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन व संयुक्त सचिव बबन सिंह की देखरेख में संपन्न हुई. चुनाव में मदन मोहन मिश्रा को अध्यक्ष, जयकांत सिंह को उपाध्यक्ष, माधव चंद्र चौधरी को महासचिव, ईश्वर हेम्ब्रम को सचिव, तथा गोपाल पाठक को कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया. इसके अलावा संरक्षक मंडल में बादल सहाय, प्राणधन चौधरी, परमानंद चौधरी, युगल किशोर भगत, अजीत सिंह और अर्जुन बगबै को शामिल किया गया. दीनानाथ झा को कानूनी सलाहकार नामित किया गया. सम्मेलन के प्रारंभ में 26 वरिष्ठ नागरिकों को एसडीओ बैद्यनाथ उरांव और गोड्डा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार के हाथों शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संघ की ओर से डॉ. अशोक से आग्रह किया गया कि वे प्रतिदिन दो बुजुर्गों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा दें, जिस पर उन्होंने सहमति जताते हुए कहा कि वे प्रतिदिन 80 वर्ष से अधिक उम्र के दो मरीजों की निःशुल्क जांच करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

