12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारिवारिक कलह से तंग होकर वृद्ध ने किया आत्महत्या का प्रयास

पड़ोसियों की त्वरित प्रतिक्रिया से बची जान

ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के सन्हौली गांव में पारिवारिक विवाद से तंग आकर 70 वर्षीय सुनील कुमार सिंह ने अपने जीवन को समाप्त करने का प्रयास किया. जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सुनील कुमार सिंह ने बुधवार को घर में पारिवारिक कलह के दौरान अपने गले पर ब्लेड से वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना के समय घर में अकेले सुनील कुमार सिंह थे. परिवार के अन्य सदस्य छठ पर्व में बाहर गये हुए थे. पास में रहने वाले उनके पुत्र ने घटना के बाद पिता को खून से लथपथ देखकर आनन-फानन में उन्हें हरिदेवी रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सक डॉ. सुमन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सुनील कुमार सिंह ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि वह पारिवारिक कलह से तंग आ चुके हैं और छोटी-छोटी बातों पर परिवार द्वारा हमेशा शिकंजा कसा जाता है. उन्होंने कहा कि उनकी जान बचने के बाद उचित इलाज की व्यवस्था की गयी है और इसके बाद आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा. ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं कभी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि मामले में लिखित आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel