संवाददाता, गोड्डा स्थानीय रेनबो म्यूजिकल ग्रुप की ओर से इंडोर स्टेडियम शोक सभा का आयोजन कर बाबा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता मनोज कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. संस्थापक अध्यक्ष सुरजीत झा ने स्व. कुमार के भारतीय फिल्म जगत में अविस्मरणीय योगदान की चर्चा की. कहा कि मनोज कुमार की देशभक्ति जग जाहिर थी. दुनिया उन्हें भारत कुमार के उपनाम से सम्मान प्रकट करती है, उनके देश की राजनीति और राजनेता से भी गहरे ताल्लुकात थे. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी भारत-पाक युद्ध की समाप्ति के बाद उनसे युद्ध की विभीषिका और भारतीय सैनिकों के शौर्य का सजीव चित्रण करते हुए जय जवान जय किसान के उनके नारे पर आधारित एक फिल्म बनाने का अनुरोध किये जाने पर सहर्ष स्वीकार कर ”उपकार” फिल्म का निर्माण किया. मनोज कुमार की फिल्मे वास्तव में भारतीय सिनेमा का प्रतीक हैं, जो वसुधैव कुटुंबकम की अखंड अवधारणा, देशप्रेम और वीरता का प्रतिनिधित्व करती है. मौके पर अखिल कुमार झा, आशुतोष झा, शिवेंद्र झा, दयाशंकर, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार व विष्णु कुमार ने स्व मनोज कुमार के तस्वीर पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम से पूर्व बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती भी मनायी गयी. सभा के अंत में स्व. कुमार के साथ – साथ हालिया दिवंगत रेनबो के सचिव मनीष सिंह की माता हेमलता सिंह एवं युवा उद्यमी सह सामाजिक कार्यकर्ता अमित आर्या उर्फ बबलू तिवारी के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है