19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कस्तूरबा विद्यालय में लगाया गया सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

बच्चियों के बीच मच्छरदानी और विद्यालय को दिया गया सीलिंग फैन भेंट

राजमहल कोल परियोजना के शताक्षी महिला मंडल की ओर से मंगलवार को महागामा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्वचालित सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया. महिला मंडल की राजमहल शाखा की अध्यक्ष संजुक्ता नायक सहित अन्य सदस्यों ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर संजुक्ता नायक ने बताया कि महिला मंडल एक सामाजिक संस्था है, जो महिलाओं के सशक्तिकरण एवं कल्याण के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है. संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण झा, उपाध्यक्ष जीरक आलम, अनुभा सिन्हा, गीता गिरीश और सचिता राय के मार्गदर्शन में राजमहल शाखा की सदस्याएं विभिन्न समाजोपयोगी कार्यों को अंजाम दे रही हैं. विद्यालय में वेंडिंग मशीन लगाये जाने से छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य की सुविधा सहज रूप से उपलब्ध हो सकेगी. मंडल की सदस्यों ने बच्चियों को मशीन के उपयोग की विस्तृत जानकारी भी दी. इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं के बीच 100 मच्छरदानियों का वितरण किया गया और विद्यालय को 5 सीलिंग फैन भी भेंट किये गये. संजुक्ता नायक ने कहा कि बालिकाएं हमारे समाज का भविष्य हैं. उन्हें सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है. विद्यालय परिवार ने महिला मंडल की इस पहल की सराहना की और उनके प्रति आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel