ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के मोरडीहा दुर्गा मंदिर प्रांगण से शुक्रवार को दुर्गा पूजा व शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ को लेकर हाथी-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में करीब 2500 महिलाओं, युवतियों और बच्चियों ने पारंपरिक परिधान में सिर पर कलश धारण कर उत्साहपूर्वक भाग लिया. शोभा यात्रा की अगुवाई वृंदावन धाम से पधारीं प्रसिद्ध कथा वाचिका पूज्य श्यामा किशोरी जी एवं अवध धाम वृंदावन के पंडित गौतम शरण जी महाराज ने की. उनके साथ दुर्गा पूजा समिति के सदस्य व सैकड़ों ग्रामीण भी यात्रा में शामिल हुए. कलश यात्रा मोरडीहा दुर्गा मंदिर से आरंभ होकर मां दुर्गा मंदिर की परिक्रमा करते हुए कमराचक गांव के बजरंगबली मंदिर, मोरडीहा मुख्य मार्ग होते हुए बिहारी गांव स्थित शिव मंदिर तालाब पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर कथा स्थल पर स्थापित किया गया. पूरे यात्रा मार्ग में जय माता दी और जय श्रीराम के नारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा. जगह-जगह शरबत व पेयजल की व्यवस्था समिति द्वारा की गयी थी. भीड़ की लंबी कतारों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की गयी. दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष जयकांत यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद पासवान, निर्माण समिति के राजकुमार चौधरी, बालेंदु शेखर, शंकर साह, निक्कू झा, प्रीतम यादव, ज्योतिष कुमार साह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे. विधि-व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

