मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरोजपुर गांव में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल द्वारा की गयी. एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि घटना 8 सितंबर की रात की है, जब पिरोजपुर गांव के एक घर में मकान मालिक के सो जाने के बाद अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में मेहरमा थाना कांड संख्या 153/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस टीम ने मामले की त्वरित जांच करते हुए मेहरमा के सिंघाड़ी निवासी दिगंबर रजक उर्फ राजू कुमार को चोरी गये मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, साथ ही अपने सहयोगी का नाम भी उजागर किया. दिगंबर की निशानदेही पर पुलिस ने पीरपैंती थाना क्षेत्र के शेरमारी निवासी राजू कुमार डोम उर्फ राजू कुमार को चोरी की गयी ₹2400 नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पीरपैंती और साहिबगंज थाना क्षेत्र में भी पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी आवृत्त अपराधी हैं. इस सफल कार्रवाई में मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सहदेव प्रसाद, बिरेन्द्र मंडल, दीपक कुमार और बाल्मिकी कुमार शामिल थे. पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में राहत की भावना देखी जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने चोरी कांड का त्वरित उद्भेदन करने के लिए पुलिस टीम की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

