8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की ठाकुरगंगटी से हुई शुरुआत

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया शुभारंभ

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा देशव्यापी स्तर पर चलाये जा रहे वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत महागामा विधायक सह राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने गुरुवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड से की. उन्होंने अभियान में भाग लेते हुए पहला हस्ताक्षर कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. इस मौके पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भाजपा पर लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग की मिलीभगत से फर्जी वोट जोड़े और असली वोट हटवाएं. यह न केवल सत्ता की लूट है, बल्कि जनता के संवैधानिक अधिकारों का सीधा अपमान है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अब इस साजिश के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी और यह आंदोलन जन-जन की आवाज बनेगा. मंत्री ने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान जिला, प्रखंड, पंचायत से होते हुए गांव-गांव तक पहुंचेगा ताकि हर नागरिक अपने वोट के अधिकार के लिए जागरूक हो और एकजुट होकर आवाज उठा सके. कार्यक्रम में महागठबंधन के कई कार्यकर्ता व स्थानीय नेता भी मौजूद रहे. उन्होंने भी हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया और भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए लोकतंत्र की रक्षा की शपथ ली. कांग्रेस का यह अभियान जनता के अधिकार और लोकतंत्र की पुनर्बहाली के लिए उठाया गया सशक्त कदम बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel