11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा मुक्ति अभियान में योगदान के लिए मिथिलेश कुमार को डीसी व एसपी ने किया सम्मानित

सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित रहे कई पुलिस अधिकारी

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गोड्डा के सोशल मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार को नशा मुक्ति अभियान में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में जिला पदाधिकारी अंजली यादव और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से उन्हें सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की. डीसी अंजली यादव ने कहा कि मिथिलेश कुमार ने सोशल मीडिया को जन-जागरूकता के एक प्रभावी माध्यम के रूप में उपयोग कर एक मिसाल कायम की है। उनका काम प्रशासनिक सहयोग का आदर्श उदाहरण है. वहीं, एसपी मुकेश कुमार ने कहा कि नशा एक सामाजिक जहर है और इससे लड़ने के लिए जनजागरण अत्यंत आवश्यक है. सम्मान समारोह के दौरान कई पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल का समर्थन व्यक्त किया. मिथिलेश कुमार का यह सम्मान नशा मुक्त समाज के निर्माण में सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

गोड्डा कॉलेज में छात्रों ने ली नशा न करने की शपथ

गोड्डा कॉलेज के बीएड प्रभाग में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. बासुकी नाथ झा ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया. उन्होंने नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक और नैतिक समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को अपने जीवन से नशा पूरी तरह दूर रखना चाहिए और समाज में भी नशा मुक्त वातावरण बनाने का प्रयास करना चाहिए. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विवेकानंद सिंह ने छात्रों को नशे से दूर रहने की महत्वपूर्ण सलाह दी और केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा नशा नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. वहीं, वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर रणविजय सिंह, डॉ. संजय प्रियंबद और डॉ. पंकज कुमार ने भी नशे के खतरों और नुकसान पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अंत में शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी एवं छात्रों ने एकजुट होकर नशा न करने तथा अपने परिवार में किसी को भी नशा करने नहीं देने की शपथ ली। इस कार्यक्रम ने नशा मुक्त समाज के निर्माण में एक नयी चेतना और प्रेरणा प्रदान की.

गोड्डा में अंतरराष्ट्रीय नशामुक्त दिवस पर जन जागरूकता अभियान

समाज के लिए घातक समस्या बन चुकी नशाखोरी से लड़ने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय नशामुक्त दिवस पर गोड्डा प्रखंड के पुनसिया गांव से साप्ताहिक नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान पथरगामा प्रखंड के महेशलिट्टी गांव में संपन्न हुआ. करीब दस वर्षों से नशा मुक्ति अभियान से जुड़े मो लतीफ ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के बीच जागरूकता फैलाते हुए नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया. अभियान के दौरान पुनसिया, श्धर्मुडीह, चुटियाबथान, कुमरडीह, कोडासी, मुरलीडीह, कुरमन, लम्भाटीकर, पैरडीह, तैतरिया, कोडीबहियार, मडु आवरण, पकड़िया, गंगटा, असनबनी, सरकंडा, बेलारी, नूनमाटी, सरौतिया, हरिपुर, गरबना, अमडीहा, चंडीचक, महादेवकिता, लरसौतिया, गंधर्वपुर, कुमर्शा, बांसवीरा, तरडीहा, मटियानी तथा महेशलिट्टी गांवों में लोगों से संवाद किया गया. इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण जनता को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और नशा त्याग को प्रोत्साहित करना है. स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और इसे समाज सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

थाना प्रभारी ने दी जागरूकता और सुरक्षित जीवन की सलाह

नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने नशे के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि नशे की वजह से कई परिवारों के आशियाने उजड़ चुके हैं, फिर भी लोग अनवरत नशा करते रह रहे हैं. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि जब भी वे हाट बाजार या किसी अन्य जगह से खरीदारी करके घर लौटें, तो सुरक्षित पहुंचें और बेवजह नशे की गिरफ्त में आकर अपने परिवार को दुखी न करें. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्ति का संदेश दें और वर्तमान स्थिति को देखकर अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें. पंकज कुमार सिंह ने जोर देकर कहा कि तभी हमारा समाज नशामुक्त हो पाएगा और हर परिवार सुरक्षित रह सकेगा. कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल का समर्थन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel