गोड्डा-पाेड़ैयाहाट रेलखंड पर बुधवार को जमुआ के समीप ट्रेन से कटकर 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है. मृतक का नाम लाल चरण मिर्धा है. घटना दिन के तकरीबन 1 बजे की बतायी जाती है, जिसमें देवघर से गोड्डा आने वाली ट्रेन से कटकर जान चली गयी. मृतक का शव दो टुकड़ों में बंट गया. मृतक जमुआ का ही रहने वाला है. जानकारी होने पर पुलिस ने शव को घटनास्थल से बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक लाल चरण मिर्धा ट्रेन की पटरी पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ है. घटना होने के बाद वहां हजारों लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गये. परिजनों ने रेल की पटरी के समीप पहुंचकर विलाप किया. परिजनों ने ही बताया कि मृतक मूलत: राज मिस्त्री था. संभवत ट्रेन की पटरी क्रॉस कर शौच आदि के लिए जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हो गया. तकरीबन एक घंटे के बाद शव को पटरी से हटाया गया. इस बीच ट्रेनों को निकलने में विलंब भी हुआ. परिजनों ने पटरी से शव को हटाया. पुलिस द्वारा परिजनों के सहयोग से लाश का पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतक को दो बेटा है, जिसमें एक यहां है. वहीं दूसरा महाराष्ट्र में मजदूरी करता है. सबों को सूचित किया गया है. जानकारी के अनुसार गोड्डा-पोड़ैयाहाट रेलखंड पर जमुआ तथा कुरमन के समीप कई बार रेल से कटने के मामले में हादसा हो चुका है. कई बार तो लोगों ने ट्रेन से कटकर जान भी दी है. ट्रेन से कटने वालों की संख्या दिनो-दिन बढ़ी है.
BREAKING NEWS
गोड्डा-पोड़ैयाहाट रेलखंड पर जमुआ के समीप ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
जमुआ व कुरमन के समीप हो चुका है कई हादसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement