राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कर्मी ने साफ सफाई किया. प्रोजेक्ट ऑफिसर ने कहा कि 16 जून से 30 जून तक परियोजना क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके तहत साफ सफाई एवं स्वच्छता का संदेश दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने कार्यालय घर से साफ सफाई की शुरुआत करनी चाहिए. मनुष्य की पहचान स्वच्छता ही दिलाता है. जिस व्यक्ति के कार्यालय एवं घर में साफ सफाई रहती है तो उसकी पहचान अलग होता है. इसलिए अपने कार्यालय को साफ सुथरा अवश्य रखना चाहिए. उन्होंने कहा प्रत्येक मनुष्य को स्वच्छता के प्रति अपना समय अवश्य देना चाहिए. अपने व्यस्त समय को निकाल कर स्वच्छता में श्रमदान करना चाहिए तथा स्वच्छता के प्रति आसपास के ग्रामीण को जागरूक करना चाहिए. गांधीजी का सपना था कि मेरा देश स्वच्छ रहे. गांधी जी के सपना पूरा करने के लिए हमें स्वच्छता पर अवश्य ध्यान देना चाहिए. मौके पर सुरक्षा पदाधिकारी रामानंद प्रसाद, राम सुंदर महतो, पवन कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुनील पंडित आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

