प्रतिनिधि, महागामा प्रखंड के हनवारा क्षेत्र में शुक्रवार को होली खेली जायेगी. गुरुवार को होलिका दहन मनाया जायेगा. हनवारा का बाजार रंग व गुलाल से सज गया है. देर शाम तक जमकर खरीदारी की गयी. रंग-गुलाल हो या पिचकारी, सभी के दाम पिछले साल से 10 से 15 फीसदी अधिक है. इन सबके बीच रंगोत्सव का उत्साह हर किसी को बाजार की ओर खींच रहा है. खरीदारों की भीड़ से पट गयी है. आधुनिकता और फैशन का प्रभाव होली बाजार पर देखने को मिल रहा है. बाजार में चाइनिज पिचकारियों की भरमार है. बच्चों और युवाओं के लिए मास्क और टोपी की कई वेरायटी बाजार में उतारी गयी है. बंदूक पिचकारी 20 से 250 सौ रुपये तक बिक रहा है. हजारा पिचकारी की कीमत एक सौ से चार सौ रुपये तक है. बांसुरी और लाइट वाली पिचकारी की खूब बिक्री है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है