कार्तिक मंदिर मेला परिसर में लगे ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है. स्थानीय ग्रामीणों और समिति सदस्यों ने बिजली विभाग से इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल मेले के दौरान ट्रांसफार्मर के नीचे भारी भीड़ जमा होती है, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा हमेशा बना रहता है. पूजा-पाठ और धार्मिक आयोजनों के समय लोगों में भय का माहौल रहता है, क्योंकि किसी भी तकनीकी खराबी या असावधानी से बिजली का करंट फैलने की आशंका बनी रहती है. मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय लोगों ने झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधायक दीपिका पांडेय सिंह से इस मामले में हस्तक्षेप कर ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थानांतरित कराने की अपील की है, ताकि मेला परिसर को सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए निश्चिंत स्थान बनाया जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि मेला क्षेत्र आस्था का केंद्र है, ऐसे में यहां बुनियादी सुरक्षा व्यवस्था होना अत्यंत आवश्यक है. विभाग अगर समय रहते कार्रवाई नहीं करता है, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा प्रशासन की लापरवाही की मिसाल बन सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

