गोड्डा. देवदांड़ थाना क्षेत्र के पिपरजोरिया गांव निवासी प्रमोद पंडित के दाएं हाथ की अंगुली गंभीर रूप से चोटिल हो गयी है. प्रमोद पंडित एक मजदूर के रूप में काम कर रहे थे और शहर के नहर चौक स्थित एक घर में ढलाई का काम कर रहे थे. इस दौरान वह छत पर छड़ की भारी मात्रा में ढुलाई कर रहे थे, तभी अचानक वह छड़ सहित गिर पड़े. इस दुर्घटना के कारण उनके दाएं हाथ की दो अंगुलियां बुरी तरह से चोटिल होकर चूर हो गयीं. घटना के बाद उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. प्रशांत मिश्रा ने उनका प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर मायागंज अस्पताल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है