10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो ने किया संगठन विस्तार, पूनम बनीं महिला मोर्चा की अध्यक्ष

झामुमो के द्वारा जिला संगठन का विस्तार किया गया है. झामुमो के द्वारा महिला, किसान, युवा व अल्पसंख्यक मोर्चा इकाई का गठन किया गया है.

गोड्डा. झामुमो के द्वारा जिला संगठन का विस्तार किया गया है. झामुमो के द्वारा महिला, किसान, युवा व अल्पसंख्यक मोर्चा इकाई का गठन किया गया है. झामुमो जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन कुमार ने गठित कमेटी के अनुमोदन के लिए राज्य झामुमो कार्यालय भेजा गया था, जहां से सांगठनिक कमेटी के द्वारा भेजी गयी सूची को अनुमोदित कर दिया गया है. जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम देवी को बनाया गया है. इनके साथ महिला मोर्चा में उपाध्यक्ष मीनी किस्कू, सचिव जसींता किस्कू, सह सचिव शहनाज बेगम, कोषाध्यक्ष स्वीकृता हांसदा बनायी गयी हैं, जबकि किसान मोर्चा के अध्यक्ष बाल मुकुंद महतो बने हैं. इसमें उपाध्यक्ष के तौर पर विलाश मंडल, सचिव रामानंद साह, सह सचिव सचानंद मरांडी, कोषाध्यक्ष चंद्रिका राम को बनाया गया है. जबकि युवा मोर्चा में अध्यक्ष के रूप में राजेश हांसदा, उपाध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ गुड्डु, सचिव प्रियांशु राज, सचिव मो निसार अहमद, कोषाध्यक्ष ब्रजेश मरांडी आदि हैं. वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा में अध्यक्ष मो अरगमान, उपाध्यक्ष आलम अंसारी, सचिव अली हुसैन अंसारी, अब्दुल गफ्फार, कोषाध्यक्ष के रूप में जलालुद्दीन अंसारी को कमेटी में स्थान दिया गया है. झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने नव नियुक्त पार्टी के अधिकारियों को संगठन से जुड़ने पर हर्ष जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel