11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास

महागामा में जियाजोरी आजीविका सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा सम्पन्न

जेएसएलपीएस के तत्वावधान में जियाजोरी आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा का आयोजन सोमवार को उत्साहपूर्वक किया गया. कार्यक्रम में चार पंचायतों से जुड़े 219 सखी मंडलों की 2431 महिलाओं की सहभागिता रही. सामुदायिक समन्वयक संजीव कुमार ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के लिए आत्मनिर्भर बनाना है. इसके तहत सामुदायिक निवेश निधि, चक्रीय निधि और कैश क्रेडिट लिंकेज जैसी कम ब्याज दर वाली ऋण योजनाएं महिलाओं को उपलब्ध करायी जा रही हैं, जिससे वे स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं.

22 महिला कैडर निभा रही हैं अहम भूमिका

सभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. बताया गया कि संकुल संगठन के अंतर्गत 22 महिला कैडर सक्रिय रूप से कार्यरत हैं, जो न केवल स्वयं की आजीविका चला रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी स्वावलंबन और आर्थिक सशक्तिकरण की राह दिखा रही हैं. सभा में बताया गया कि डीडीयू-जीकेवाई और आरसेटी जैसी योजनाओं के माध्यम से बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगारोन्मुखी बना कर आत्मनिर्भर किया जा रहा है. कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार, प्रबंधक आशीष कुमार, सीएलएफ अध्यक्ष आशा देवी, सचिव गुंजा देवी, कोषाध्यक्ष इंदू देवी समेत सुल्ताना खातून, सुशीला कुमारी, अनिता सोरेन, निर्मला कुमारी, सहित सैकड़ों सखी मंडलों की महिलाएं उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में संगठनात्मक मजबूती, पारदर्शिता और महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel