गोड्डा. संतान की लंबी आयु के लिए जितिया पर्व शनिवार को शुरू हो गया. इस दिन विवाहित महिलाओं ने नहाय-खाए के साथ पर्व की शुरुआत की. महिलाओं ने विभिन्न तालाबों और नदियों में स्नान कर व्रत आरंभ किया. स्नान के बाद उन्होंने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर परिवारजनों के साथ भगवान को भोग लगाकर भोजन ग्रहण किया. इधर, जीवित्पुत्रिका के लिए माताओं ने नहाय-खाए किया. रविवार को वे 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर व्रत करेंगी और उपवास पूरा होने के बाद पारण करेंगी. वहीं, कुछ स्थानों पर पुरुषों को भी संतान की लंबी आयु के लिए व्रत करते देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

