महागामा प्रखंड क्षेत्र के लहठी पंचायत अंतर्गत गोरंटिया गांव में मलेरिया कालाजार से बचाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा के स्वास्थ्य कर्मी व ग्रामीण शामिल हुए. इस दौरान मलेरिया व कालाजार बीमारी के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय और उपचार के बारे में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को जानकारी दिया गया. ग्रामीणों को बताया गया कि मलेरिया और कालाजार मच्छरों के काटने से फैलता है, जबकि कालाजार एक परजीवी संक्रमण है, जो बालू मक्खियों के जरिए फैलता है. लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया गया कि मलेरिया होने पर बुखार, ठंड लगना, पसीना आना, सिरदर्द, उल्टी होता है, जबकि कालाजार होने पर बुखार, वजन घटना, त्वचा का गहरा रंग होना, थकावट आदि लक्षण मरीजों में पाया जाता है. बीमारी से बचाव को लेकर मच्छरदानी लगाकर सोने तथा आसपास पानी नहीं जमा होने देने की सलाह ग्रामीणों को दी गयी. ग्रामीणों को बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया-कालाजार से बचाव को लेकर घर-घर कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है. रैली में एसआइ ब्रिजनयन कुंवर, एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार, सहिया हेमलता देवी, छिड़काव कर्मी उमाकांत यादव, कुमोद कुमार, डोमन कुंवर, हीरालाल मंडल, अनिल मंडल, दिलीप कुमार सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है