10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चपरासी मुहल्ला में कच्ची सड़क से आवागमन प्रभावित, मुहल्लेवासियों ने की पक्की सड़क की मांग

बरसात के दिनों में सड़क निर्माण न होने से आपातकालीन सेवाओं की पहुंच मुश्किल

गोड्डा नगर परिषद के वार्ड संख्या 11, चपरासी मुहल्ला में गांधी चौक के समीप दरगाह से मूलर्स टैंक तालाब तक जाने वाली गली में पक्की सड़क न होने के कारण मुहल्ले के निवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि खासकर बरसात के दिनों में कच्ची सड़क होने के कारण मुख्य मार्ग तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. निवासी अयान रहमत ने बताया कि इस टोला में लगभग 60 से अधिक घर हैं और कुल आबादी करीब 400 है. उन्होंने कहा कि सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि बरसात में वाहनों का प्रवेश असंभव हो जाता है. ऐसे में किसी की तबीयत बिगड़ने पर एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती और ग्रामीण मजबूरी में मरीज को अस्पताल तक ले जाने के लिए खुद प्रयास करते हैं. मुहल्लेवासियों ने कहा कि पक्की सड़क निर्माण की मांग कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से की गयी है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. मौके पर पप्पू वकील, कुतुबुद्दीन, परवेज, महताब, शकील सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे और उन्होंने गली की कच्ची सड़क को जल्द से जल्द पक्की सड़क में बदलने की अविलंब मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel