18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड क्रिकेट टीम के मैनेजर बने रंजीत, गोड्डा में किया गया सम्मानित

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम का करेंगे संचालन, खेल प्रेमियों ने किया अंग वस्त्र देकर सम्मान

साल के अंत तक गोड्डा के लिए खुशखबरी है. क्रिकेट संघ से जुड़े आजीवन सदस्य रंजीत राय को झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड क्रिकेट टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है. श्री राय के चयन और नियुक्ति पर उनके साथी और सहयोगियों सहित खेल प्रेमियों ने उन्हें गर्मजोशी से सम्मानित किया. गांधी मैदान के इंडोर स्टेडियम में उनके सम्मान में एक छोटी पार्टी आयोजित की गयी, जिसमें उन्हें अंग वस्त्र प्रदान किया गया. सूत्रों के अनुसार, श्री राय आगामी दो दिनों में राज्य की पच्चीस खिलाड़ियों के साथ अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. टीम में शामिल दस पदाधिकारियों में मैनेजर के रूप में श्री राय खेल संचालन की जिम्मेदारी निभाएंगे. क्वालिफाइंग के बाद टीम अन्य शहरों में होने वाले प्रतियोगिताओं में भाग लेगी. श्री राय को सम्मानित करने वालों में झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश मंडल, वरिष्ठ नेता नील रंजन वर्मा, सौंडिक संघ के जिलाध्यक्ष अंगद प्रसाद, ईसीएल राजमहल मेला कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंह, मनोज कुमार पप्पू, समाजसेवी टुनटुन सिंह, विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा, मुन्ना गुप्ता और राजकुमार यादव शामिल थे. सभी ने उन्हें अंग वस्त्र और पुष्प देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel