14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंग मुक्ति दल की बैठक में संगठन विस्तार की रणनीति पर जोर

झारखंड प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों की हुई घोषणा

गोड्डा के महर्षि मेहीं आदर्श पब्लिक स्कूल के परिसर में अंग मुक्ति दल की बड़ी बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य झारखंड में संगठन को मजबूत करने और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना था. बैठक की अध्यक्षता कुंभकार प्रजापति महासंघ के जिला महासचिव लंबोदर पंडित ने की. पार्टी के पर्यवेक्षक नरेश कुमार प्रियदर्शी ने बैठक में संगठन के नये पदाधिकारियों की घोषणा की. झारखंड प्रदेश इकाई के विस्तार के तहत मनीष पंडित को प्रदेश अध्यक्ष और वासुदेव पंडित को झारखंड प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया. बैठक के दौरान संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गयी. पार्टी की अब तक की गतिविधियों, आगामी कार्यक्रमों और झारखंड में संगठन विस्तार की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. अपने संबोधन में नरेश कुमार प्रियदर्शी ने कहा कि अंग मुक्ति दल का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय और अधिकार पहुंचाना है. संगठन जनसमस्याओं को मजबूती से उठाएगा और सामाजिक न्याय के मुद्दों को प्राथमिकता देगा. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंडित और प्रदेश महासचिव वासुदेव पंडित ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया जाएगा. उन्होंने संगठन को प्रखंड स्तर तक मजबूत करने, युवाओं और समाज के सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ने तथा जनहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया. बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर कई सुझाव भी आये. कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव तक संगठन पहुंचाने, सदस्यता अभियान चलाने और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों के लगातार आयोजन पर बल दिया. बैठक में तारणी पंडित, राजेन्द्र पंडित, जयकांत पंडित, अशोक कुमार पंडित, रामवृक्ष पंडित, जयप्रकाश मंडल, चंद्रशेखर पंडित सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel