30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा ने 9 विकेट से कोडरमा को हराया

जेएससीए की मेजबानी में आयोजित हो रहा अंतर जिला अंडर 16 टूर्नामेंट

Audio Book

ऑडियो सुनें

स्थानीय गांधी मैदान में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकाबला खेला गया है. टूर्नामेंट की मेजबानी जिला क्रिकेट संघ गोड्डा कर रहा है, जिसका विधिवत उद्घाटन सिविल एसडीओ बैद्यनाथ उरांव एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर एसडीओ श्री उरांव ने कहा कि गोड्डा में खेलकूद का काफी अच्छा माहौल है. जिला क्रिकेट संघ की ओर से अपने वार्षिक कैलेंडर के अनुसार सभी वर्गों में क्रिकेट टूर्नामेंट समय-समय पर आयोजित किया जाता है. इसके अलावा स्टेट से मिले आयोजन को डीसीए बेहतर तरीके से आयोजित कर खेल का अच्छा संदेश दे रही है. यहां के खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर नाम रोशन करें, शुभकामनांं देते हैं. मौके पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश मिश्रा ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. डीसीए कोषाध्यक्ष सनोज कुमार ने बताया कि पहले मैच में कोडरमा बनाम सिमडेगा के बीच मैच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय कोडरमा टीम ने लिया. निर्धारित 50 ओवर के खेल में कोडरमा टीम ने महज 29 ओवर 2 गेंद में 10 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाया. कोडरमा के बल्लेबाज प्रियेश कुमार ने 32 गेंद में 24 रन एवं साहिल गुप्ता ने 8 रनों की पारी खेली. सिमडेगा के गेंदबाज दर्श जुरेल ने 8 ओवर में 16 रन खर्च कर पांच महत्वपूर्ण विकेट चटकाया. वहीं, गेंदबाज मयंक भारती ने 7 ओवर 2 गेंद में महज चार रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किया। जवाबी पारी खेलने उतरी सिमडेगा की टीम 10.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाकर मैच जीत लिया। सिमडेगा के बल्लेबाज फैजान खान ने 37 गेंद में 39 रन एवं हर्ष त्रिपाठी ने 17 रन बनाया. कोडरमा के गेंदबाज आकाश यादव ने एक विकेट हासिल किया। सिमडेगा ने 9 विकेट से कोडरमा टीम को पराजित किया. वहीं, सिमडेगा के खिलाड़ी दर्श जुरेल को जेएससीए के पर्यवेक्षक इब्ने हसन ने मैन ऑफ द मैच के रूप में पांच हजार नकद एवं ट्रॉफी देकर नवाजा गया. इस दौरान उपाध्यक्ष अमित बोस, शाहिद इकबाल, पर्यवेक्षक इब्ने हसन, निर्णायक ओपी राय व कांजीलाल तथा स्कोरर ज्ञान रंजन के अलावा क्रिकेट संघ के सदस्यों में संजीव कुमार मुन्ना, सनोज कुमार, मुकेश मंडल, अंजन कुमार, अवधेश कुमार अब्बू, राहुल कुमार, संजीव कुमार पकोड़ी, मुकेश मोदी, प्रभु, सनम, तौसीफ, सूरज, वीरेंद्र, विजय, ऋषि आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel