गोड्डा एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के पथरा चौक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बिना हेलमेट वाले सवार को जमकर फटकार लगायी. साथ ही जो हेलमेट पहने थे, उनको माला पहना कर लड्डू खिलाया गया. इसी क्रम में कई बाइक सवारों का चालान भी काटा गया. एसडीपीओ ने बिना हेलमेट वाले चालकों को बच्चों की तरह सड़क किनारे खड़ा कर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और फटकार भी लगायी. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एसडीपीओ ने अलग-अलग स्कूलों के बसों को भी रोककर कड़ी हिदायत दी. उन्होंने ड्राइवर और कंडक्टर को कहा कि सीट से ज्यादा बच्चे को बस पर ना बैठायें और स्कूल बस को धीमी रफ्तार में ही चलायें. इस अभियान को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटना को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि पिछले माह एक महीने में सड़क दुर्घटना में कई की जान जा चुकी है. बताया कि जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनका चालान भी काटा जा रहा है और आगे भी अभियान जिलेभर के अलग-अलग जगहों पर चलाया जाएगा. इससे सड़क दुर्घटना में कमी आ सकेगी. वाहन जांच अभियान के दौरान एसडीपीओ के साथ नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, पुलिस अवर निरीक्षक रोहित यादव के साथ नगर थाना के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है