कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को भूख हड़ताल कर रहे कर्मियों से मिलकर हर संभव सहयोग करने का भरोसा जताया. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, प्रवक्ता अमरेंद्र अमर, पप्पू मंडल शामिल थे. मालूम हो कि सोमवार को भूख हड़ताल कर रहे कर्मियों को अदाणी गेट के सामने से हटा दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में कार्रवाई की गयी थी, लेकिन मंगलवार को भी पुन: कर्मी अदाणी गेट से दूर खुले में धरना दे रहे हैं और अपनी आवाज उठा रहे हैं. समर्थन में कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमंडल मिलने गया था. जिलाध्यक्ष ने बताया कि विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल गया था. जिलाध्यक्ष श्री यादव द्वारा एसडीओ को मोबाइल से इसकी सूचना दी और तत्काल इन लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा, पानी और सुरक्षा का इंतजाम करने के लिए आग्रह किया. जिलाध्यक्ष ने साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है