11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदरसा छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग

अनुमंडल कार्यालय गेट के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू

महागामा थाना क्षेत्र के कसबा गांव स्थित उम्मुल मोमिन जामिया आयशा लिल बनात मदरसा में 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय गेट के समीप अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. धरना का नेतृत्व कर रहे आफताब आलम ने साफ आरोप लगाया कि छात्रा ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि जब तक सीबीआई जांच की घोषणा नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा. साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार या प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाये, तो आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जाएगा. धरना में शामिल लोगों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और सीबीआई जांच कराओ, हत्यारे को सज़ा दिलाओ जैसे नारे लगाये.

28 अगस्त को मदरसा में फंदे से लटका मिला था शव

गौरतलब है कि 28 अगस्त को मदरसे में छात्रा का शव फंदे से झूलता हुआ मिला था. मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम गोड्डा के बजाय दुमका में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा कराया गया था. फिलहाल पुलिस जांच जारी है. इस बीच, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए झारखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी एवं अल्पसंख्यक आयोग के प्रतिनिधियों ने भी घटनास्थल का दौरा कर जांच की है. धरना में मोहम्मद जुबैर, मोहम्मद मकसूद, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद तय्यब समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों और समाज के लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel