दीपावली पर्व नजदीक आते ही शहरों और कस्बों के बाजार रौशनी से जगमगाने लगे हैं. दुकानों पर रंग-बिरंगी लाइट, झालर और सजावटी सामानों की बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है. खासकर एलईडी लाइट, स्टार लाइट, फैन लाइट, बैटरी चालित मोमबत्ती और दीये की मांग तेजी से बढ़ रही है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस बार ग्राहकों में स्वदेशी उत्पादों को लेकर उत्साह है. हालांकि बाजार में अधिकतर दुकानों पर मेक इन इंडिया के नाम पर चाइनीज लाइटें ही बेची जा रही हैं. दुकानदारों ने बताया कि एक्सपोर्टर और होलसेलर की ओर से चाइनीज लाइटों को ही स्वदेशी के टैग के साथ सप्लाई किया जा रहा है. ग्राहकों की शिकायत है कि भारतीय लाइटों की रोशनी कम है और वैरायटी की कमी है, जिस कारण उन्हें मजबूरन चाइनीज लाइट खरीदनी पड़ती है. एक कारोबारी ने बताया कि चीन की 10 फीट की एलईडी जो पिछले साल 30 रुपये में मिलती थी, वह इस बार 50 रुपये की हो गयी है. जबकि भारत में बनी लाइट अब भी 30 रुपये में ही बिक रही है. बाजार में अब तक नहीं आई है अपेक्षित तेजी, लेकिन व्यापारियों को उम्मीद है कि दीपावली के नजदीक बाजार में रौनक बढ़ेगी. न्यू मार्केट के दुकानदार मो. शाहनवाज, विनोद और विकास ने बताया कि इस बार 25 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक की लाइटें उपलब्ध हैं. लाइटों की सुंदरता और डिज़ाइन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बाजार में अब विभिन्न डिजाइनों में लाइटें मौजूद हैं, जो ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं. व्यापारियों का कहना है कि इस बार कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है और ग्राहक भी सजावट के लिए अधिक खर्च कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

