पोड़ैयाहाट प्रखंड के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिया गांव स्थित हरिजन टोला में एक नाबालिग किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान 17 वर्षीय रूबी कुमारी, पिता सिकंदर दास के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में रूबी को इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. किशोरी की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतका के परिजन एवं ग्रामीणों ने घटना के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना था कि घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. चिकित्सक डॉ. राजेंद्र प्रसाद भगत ने पुष्टि की कि मामला विषपान का है और मौत का कारण जहर ही है. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

