16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा में ब्राउन शुगर के साथ चार युवक गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक हिरासत में

नगर थाना पुलिस की छापेमारी में नशे की खरीद-बिक्री का भंडाफोड़, एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ब्राउन शुगर के साथ चार नशेड़ियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. यह कार्रवाई डीएसपी हेडक्वार्टर जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा की गयी. डीएसपी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि बेथेल मिशन स्कूल के पीछे कुछ नशेड़ी एकत्रित हैं, इसकी सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की और चार युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में अमन और मोनू (गंगटा मुहल्ला निवासी), एक किशोर (साकेतपुरी निवासी) और आशीष बास्की (सुंडमारा निवासी) शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से सात पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की है. डीएसपी के अनुसार, चारों आरोपी नशे के सेवन और ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में संलिप्त थे. सभी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव, इंस्पेक्टर दिनेश महली, भोलानाथ दास, रामदेव वर्मा, द्वारिका प्रसाद, गौरव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

सात दिन पहले भी तीन नशेड़ी भेजे गये थे जेल

गोड्डा नगर थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत हाल ही में चार नशेड़ियों को जेल भेजा गया, लेकिन यह पहला मामला नहीं है. सात दिन पूर्व भी पुलिस ने तीन नशेड़ियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. लगातार कार्रवाई के बावजूद ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जानकारी के अनुसार, शहर के लगभग हर मोहल्ले में यह नशा युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है और अब इसका संगठित गिरोह भी बनने लगा है. नशे का विरोध करने वाले आम नागरिकों को अब धमकियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोग इन मामलों में बोलने से भी कतरा रहे हैं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नशे का यह फैलता जाल न केवल युवाओं को बर्बाद कर रहा है, बल्कि समाज में भय का माहौल भी पैदा कर रहा है. अब जरूरत इस बात की है कि पुलिस लगातार और सख्त कार्रवाई करे, ताकि इस गंभीर समस्या पर रोक लगायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel