पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा स्थित सरकंडा आवास से एक सिरफिरे युवक द्वारा साइकिल चोरी करने की घटना सामने आयी है. यह घटना तब घटी जब विधायक जी से मिलने एक व्यक्ति आया था. उसी दौरान मौके का फायदा उठाकर वह व्यक्ति चुपचाप साइकिल लेकर फरार हो गया. हैरानी की बात यह रही कि किसी ने साइकिल ले जाते हुए उस पर ध्यान नहीं दिया. हालांकि, विधायक आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे ने साइकिल चुराने वाले युवक की पूरी हरकत को रिकॉर्ड कर लिया है. जांच में पता चला है कि आरोपी युवक पोड़ैयाहाट प्रखंड के लाठीबाड़ी गांव का रहने वाला है, जो किसी काम से विधायक जी से मिलने आया था. साइकिल चोरी की जानकारी मिलने पर विधायक के निजी सहायक देवेन्द्र पंडित ने आसपास पूछताछ की, लेकिन साइकिल का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी, जिसमें साइकिल चोरी की पुष्टि हुई. देवेन्द्र पंडित ने आम जनता से अपील किया है कि यदि यह साइकिल किसी को दिखाई दे या कोई इसकी खरीद-बिक्री की कोशिश करता मिले तो तुरंत गोड्डा टाउन थाना, मुफस्सिल थाना या स्वयं उन्हें सूचना दें. उन्होंने जनता से अपराध में भागीदार न बनने की भी अपील की है. गौरतलब है कि विधायक प्रदीप यादव प्रतिदिन सुबह इसी साइकिल से भ्रमण पर निकलते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

