पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय, पथरगामा के सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नितेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलरों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदार उपस्थित रहे। बीडीओ श्री गौतम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी डीलर समय पर अपनी दुकान खोलें और लाभुकों के बीच निर्धारित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण अनाज का वितरण सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है. किसी भी उपभोक्ता को राशन प्राप्त करने में परेशानी नहीं होनी चाहिए. बीडीओ ने सख्त लहजे में कहा कि राशन वितरण में लापरवाही या गड़बड़ी की शिकायत मिली तो संबंधित डीलर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. श्री गौतम ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में सचिव स्तर के अधिकारी पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं. अतः सभी डीलर आवश्यक अभिलेखों को अद्यतन रखें और नियमों का पालन करें. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) अजय कुमार जायसवाल, डीलर मनोज मेहरा, संजीव भगत, भोला भगत समेत अन्य कई जनवितरण प्रणाली विक्रेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है