पोड़ैयाहाट प्रखंड के भटोंधा गांव के राजेश हांसदा को जेएमएम के प्रदेश महासचिव विनोद पांडेय ने पत्र जारी कर झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. राजेश हांसदा के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनने पर रावल हेंब्रम, महेंद्र टुडू,आशीष हांसदा, महेश सोरेन, कोमल चंद्र मुर्मू, आमिल हुसैन, जीवन अंसारी, बिपिन बास्की, सुनील यादव, मिथुन मिर्धा आदि ने खुशी जाहिर किया है. राजेश ने बताया कि संगठन ने को दायित्व दिया है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन, जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल, प्रदेश महासचिव विनोद पांडे के प्रति आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है