29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्मी नारायण महायज्ञ यज्ञ को लेकर आज निकलेगी कलश शोभा यात्रा

कलश शोभायात्रा में क्षेत्र की सैकड़ों कुंवारी कन्या व महिलाएं होंगी शामिल

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र स्थित शंकरपुर में होने वाले श्रीश्री 1008 नौ कुंडीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी पूरी हो चुकी है. यज्ञ को लेकर भव्य पंडाल, हर मुख्य मार्ग पर भव्य तोरण द्वार भी बनकर तैयार है. यज्ञ को लेकर आज भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. वहीं बुधवार से लक्ष्मी नारायण यज्ञ प्रारंभ होगा. यज्ञ समिति के अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कलश शोभायात्रा में क्षेत्र की सैकड़ों कुंवारी कन्या व महिलाएं शामिल होगी. इस दौरान रथ पर सवार बनारस से आये यज्ञाचार्य महामंडलेश्वर गंगाचार्य जी महाराज व उपाचार्य शैलेंद्र शास्त्री जी महाराज के अलावे उनके सहयोगी मौजूद रहेंगे. यज्ञ के दौरान प्रत्येक दिन संध्या छह बजे से बनारस से आयी कथा वाचिका साध्वी पूजा शर्मा व अंजली शर्मा द्वारा श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया जाएगा. वहीं मेले के मुख्य आकर्षण का केंद्र तारामांची, झूला, मीना बाजार, ड्रैगन रहेगा. मेले को लेकर प्रत्येक दिन भंडारा का आयोजन होगा. मेला का विधि-व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न कराने में विभूति राम, उमाशंकर राम, मनोज सिन्हा, सुमन कुमार, शीतल सिन्हा, शैलेंद्र सुमन, विभाष सिन्हा, राजेश कुमार रंजन, प्रभाष कुमार सिन्हा लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel