गोड्डा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरमन गांव के समीप एनएच फोर लाइन अंडरपास पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक और स्कूली छात्रा घायल हो गये. घायल युवक की पहचान पांडूबथान गांव निवासी पप्पू मरांडी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार पप्पू मरांडी छात्रा को स्कूल छोड़ने के लिए बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान अंडरपास के निकट उनकी बाइक तेज गति से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गयी. हादसे में पप्पू को गंभीर चोटें आईं जबकि छात्रा को भी हल्की चोटें लगी हैं.
ग्रामीणों ने ट्रक को रोका, हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही कुरमन एवं आसपास के गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गये और ट्रक को रोककर आक्रोश जताया. ग्रामीणों का कहना है कि एनएच बनने के बाद इस मार्ग पर तेज रफ्तार भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ गयी है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं आम हो गयी हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में भी इस मार्ग पर कई गंभीर हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने आबादी वाले क्षेत्रों के समीप ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग करते हुए कहा कि इससे वाहनों की गति पर नियंत्रण संभव होगा और दुर्घटनाएं रोकी जा सकेंगी. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

