ठाकुरगंगटी थाना परिसर में सेवानिवृत चौकीदार को थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने विदाई दी. रविवार को दो चौकीदार शिवलाल पासवान व भोला पासवान सेवानिवृत हो गये. उपस्थित चौकीदार को विदाई समारोह में अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. शिवलाल पासवान वर्ष 1996 में योगदान दिये थे, जबकि भोला पासवान वर्ष 1989 से लेकर दिसंबर 2024 तक अपने सेवा में लगे रहे. विदाई समारोह के उपरांत थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि सरकारी नौकरियों में रिटायरमेंट अनिवार्य हैं. सभी कर्मियों को इससे गुजरना है. थाना प्रभारी ने दोनों के स्वास्थ्य की बेहतर तरीके से कामना की. मौके पर थाना के अवधेश प्रसाद सिंह, नागेंद्र पांडेय, जितेंद्र प्रसाद, पीएस प्रमाणिक, संतोष कुमार यादव, हंसबुल्ला के अलावा प्रमोद कुमार, मनोज पासवान, सुबोध पासवान, बबलू पासवान, गोरेलाल यादव, अजीत कुमार, मनोज टुडू सहित सभी चौकीदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

