बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सुस्ती पंचायत के जहाज कित्ता गांव में पत्नी पर अवैध संबंध का शक होने पर पति ने प्रताड़ित करते हुए मारपीट की. इसके बाद पत्नी ने मंगलवार की देर रात करीब 9.30 बजे खुद को गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आस-पड़ोस के लोगों ने महिला को खुदकुशी करने से बचाया. बेहोशी की हालत में महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के मुताबिक रामानंद यादव की पत्नी चांदनी देवी ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि पति ने पत्नी के किसी गैर के साथ अवैध संबंध के शक होने पर पत्नी के साथ मारपीट की. बताया कि अक्सर घर में आकर रामानंद यादव अपनी पत्नी से मारपीट करता था. रामानंद यादव द्वारा लगातार मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता के परिजनों द्वारा पूर्व में भी बसंतराय थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
अवैध संबंध के शक पर पति ने की पत्नी की पिटाई
चांदनी देवी घर में थी. रामानंद यादव अवैध संबंध के बारे में पूछ रहा था. चांदनी देवी ने इसका विरोध किया. इस वजह से रामानंद यादव गुस्से में आ गया और उसने पत्नी के साथ मारपीट कर दी. इससे चांदनी देवी मानसिक रूप से तनाव में आ गयी और दुखी होकर खुदकुशी करने के लिए दरवाजा बंद कर रस्सी का फंदा बनाकर गले में डाल लिया. कमरे के खिड़की से घर के किसी सदस्य को चांदनी को फंदा में झूलते देखा गया. हो-हल्ला करने पर परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा दरवाजा खोलकर उसको मूर्छित अवस्था में नीचे उतारा गया. तत्काल ग्रामीण डॉक्टर को बुलाकर इलाज कराया गया. बाद में उसे गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला का इलाज कर घर भेजा गया.महिला की आठ साल पहले रामानंद यादव से हुई थी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक चांदनी देवी को तीन बच्चे है, जिसमें दो लड़का और एक लड़की है. चांदनी देवी की शादी वर्ष 2017 में हुई थी. शादी के कुछ दिन तक पति-पत्नी में संबंध अच्छे रहे. धीरे-धीरे दोनों में कुछ बातों को लेकर आपसी मतभेद होने लगा. इसको लेकर कुछ वर्ष पहले चांदनी देवी के परिजनों ने पति रामाानंद यादव पर बसंत राय थाना में मारपीट कर दहेज प्रताड़ना की शिकायत भी लगायी थी. बताया कि रामानंद यादव उसे कभी भी खुश नहीं रखता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है