22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा-गोमतीनगर ट्रेन में प्रयागराज के यात्रियों की नहीं दिखी भीड़

रेल प्रशासन को भीड़ अधिक होने की आशंका, सुरक्षा के लिए था व्यापक इंतजाम

राहत. रेल प्रशासन ने सुरक्षा का किया था व्यापक इंतजाम, जगह-जगह जवान थे तैनाततसवीर-28 प्रयागराज जाने वाले यात्री ट्रेन पकडने के लिये जाते हुये, 29 प्लेटफार्म एक पर खडी ट्रेन

प्रतिनिधि, गोड्डा

गोड्डा से गोमतीनगर जानेवाली ट्रेन में शनिवार को गोड्डा से प्रयागराज कुंभ स्नान करनेवाले यात्रियों की भीड़ नहीं दिखी. हालांकि गोड्डा रेल प्रशासन के द्वारा आशंका जतायी गयी थी शनिवार को भी इस ट्रेन से जानेवाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस ट्रेन से प्रयागराज की यात्रा कर सकेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. शनिवार को जब दिन के दो बजकर 10 मिनट में ट्रेन खुली तो ट्रेन में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम थी. जानकारी के अनुसार कुल 200 के करीबन लोगों ने प्रयागराज का टिकट कटवाया था, जबकि पिछले शनिवार को ट्रेन यात्रियों से खचाखच भर गयी थी. बोगियों में पैर रखने की जगह तक नहीं बची थी, जबकि इस बार अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गयी.

गोमतीनगर से 60 किलोमीटर दूर है प्रयागराज

जानकारी के अनुसार गोमतीनगर से प्रयागराज जानेवाले श्रद्धालुओं को गोमतीनगर से प्रयागराज जाने के लिए 60 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. इस प्रकार से बुधवार को प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन पर मारामारी दिखी. सभी बोगियां प्रयागराज जानेवाले श्रद्धालुओं से भर गयी थी. लोग जाने के लिए मारामारी करते दिखे. इस प्रकार का उत्साह शनिवार को नहीं देखा गया. हालांकि गोड्डा रेल प्रशासन ने आज 5.30 में खुलने वाले लोकमान्य तिलक में भीड़ जुटने की संभावना जतायी है. कारण कि यह ट्रेन प्रयागराज होकर ही मुंबई जाती है.

बॉक्स में

सोमवार को नहीं खुलेगी गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्स

सोमवार को गोड्डा से खुलने वाली गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्स का परिचालन नहीं होगा. इस ट्रेन को इस दिन कैंसिल कर दिया गया है. वहीं बुधवार को नयी दिल्ली से गोड्डा के लिए भी खुलने वाली ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. मालूम हो कि ट्रेन से भी बड़ी संख्या में लोगों ने प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें