8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली कटौती के विरोध में ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम

बिना सूचना बिजली आपूर्ति बंद करने पर ईसीएल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

महागामा प्रखंड मुख्यालय के ऊर्जा नगर स्थित ईसीएल के महाप्रबंधक आवास गोलचक्कर के पास गुरुवार को करनू पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि ईसीएल प्रबंधन ने बिना किसी पूर्व सूचना के कई गांवों की बिजली आपूर्ति लाइन काट दी, जिससे क्षेत्र के लोग अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर हैं. विरोधस्वरूप आक्रोशित ग्रामीण सुबह ही ऊर्जा नगर पहुंचे और जीएम आवास के मुख्य द्वार के सामने सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान ईसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. सड़क जाम के कारण आवागमन दो घंटे तक पूरी तरह ठप रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सूचना मिलते ही महागामा थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई, सिंचाई और घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहा है, लेकिन बार-बार शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द बिजली नहीं बहाल की गयी, तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे. प्रदर्शन में दिलीप मंडल, अजय मंडल, अरुण मंडल, प्रकाश मंडल, विभाष यादव, पिंटू यादव, काशी यादव, विजय यादव, महादेव कुंवर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel