पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, ललमटिया के प्राचार्य महेंद्र राम ने जानकारी दी है कि सत्र 2026-27 में कक्षा छह में नामांकन हेतु आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गयी है. इच्छुक अभ्यर्थी निःशुल्क आवेदन के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. प्राचार्य ने बताया कि इस चयन परीक्षा में आवेदन वही छात्र-छात्राएं कर सकते हैं जो वर्तमान शैक्षणिक सत्र (2025-26) में गोड्डा जिले के किसी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

