महागामा. अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहली घटना महागामा-ललमटिया मुख्य सड़क के चितरकोठी के पास हुई. सौरीचकला गांव से क्रिकेट मैच देखकर महागामा के बैरियाचक गांव लौट रहे दो बाइक सवार युवक अमित लकड़ा (25) और धर्मेंद्र लकड़ा (30) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ललमटिया पुलिस ने रेफरल अस्पताल महागामा इलाज के लिए लाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर कर दिया. दूसरी घटना महागामा के गंगासागर मोड़ पर हुई. स्कूटी सवार श्रीपुर गांव निवासी सुमित टुडू (22) गिरकर घायल हो गया, जिसमें उसका दाहिना पैर टूट गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को रेफरल अस्पताल महागामा लाया गया, जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर किया. तीसरी घटना राजाभीठा चौक के पास हुई, जहां दो बाइक की टक्कर में धाना भिंडी गांव निवासी विष्णु कुमार पंडित (22 ) गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज रेफरल अस्पताल महागामा में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

