बोआरीजोर प्रखंड के सुंदर डैम आईबी पॉइंट पर झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष ताला बाबू हांसदा ने की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल मौजूद रहे. जिला अध्यक्ष ने कहा कि 30 जून को हुल दिवस झारखंड के लिए गौरव का दिन है. इस अवसर पर वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मभूमि भोगनाडीह (बरहेट) में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि बोआरीजोर प्रखंड के सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेने भोगनाडीह पहुंचेंगे. जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे मुख्यमंत्री के विचारों को सुनें और राज्य के अंतिम व्यक्ति तक उनके संदेश को पहुंचायें. साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए नये सदस्य, महिला कार्यकर्ता और युवाओं को जोड़ने की अपील की. ताला बाबू हांसदा ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता मिट्टी से जुड़े हैं और इन्हीं की मेहनत से पार्टी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने बताया कि एक जुलाई को सुंदर डैम में फुटबॉल टूर्नामेंट और सिदो-कान्हू ड्रामा का आयोजन किया जाएगा, जिसे सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें. बैठक में जिला परिषद सदस्य दिनेश मुर्मू, मुखिया सुखलाल सोरेन, जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत पंडित, अली हुसैन अंसारी, अरविंद मरांडी, जर्मन बास्की, दीपक मरांडी, सिकंदर अंसारी, आलोक पंडित समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

