होली को लेकर नगर व मुफस्सिल पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बोले एसपीप्रतिनिधि, गोड्डा
जिले भर में होली शुक्रवार को मनायी जायेगी. इसको लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. गुरुवार को इस बाबत जिला मुख्यालय समेत महागामा अनुमंडल मुख्यालय व बसंतराय में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला गया. जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च में एसपी अनिमेष नथानी, एसडीओ व एसडीपीओ के साथ स्वयं शामिल हुए. शहर में पुराने समाहरणालय परिसर से बाजार तक फ्लैग मार्च निकाला गया. एसी ने बताया कि जिलेवासी अफवाह पर ध्यान न दें. शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनायें. किसी तरह के विवाद होने पर तुरंत संबंधित थाने को सूचना दें. होली में सौहार्द बिगाड़नेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. लोगों को बताया गया कि होली में जुमे की नमाज अदा भी की जायेगी. ऐसे में लोगों को किसी पर जबरन रंग नहीं फेंकना है. इससे माहौल खराब हो सकता है. वहीं गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी पुलिस संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया. क्षेत्र के कई संवेदनशील स्थानों पर पुलिस लगातार जाकर कैंपेन कर रही हैं. लोगों को सचेत कर रही हैं. थाना प्रभारी आनंद साहा ने सीओ व बीडीओ के साथ मिलकर क्षेत्र के कई सेंसेटिव इलाकों में हिंदु-मुस्लिम आबादी है. समझाया तथा लोगों को सचेत किया. गुरुवार को बाइक मार्च निकालकर शांतिपूर्ण होली मनाये की कवायद की.167 स्थानों पर 500 से अधिक पुलिस फोर्स व मजिस्ट्रेट हुए तैनात
होली को लेकर जिले भर में 167 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. इसमें कुल 500 से अधिक पुलिस फोर्स जगह-जगह तैनात किये गये हैं. क्योंकि होली में जुमे की नमाज भी अता की जायेगी. इसको लेकर पुलिस ज्यादा संवेदनशील है. इसको लेकर संवेदनशील मस्जिद स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिले को दो भाग में बांटा गया है. गोड्डा अनुमंडल में एसडीओ व एसडीपीओ कैंप करेंगे. महागामा अनुमंडल में महागामा एसडीओ व एसडीपीओ कैंप करेंगे. इसके अलावा जिले भर में अस्पताल में 24 घंटे डाॅक्टर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ताकी किसी अप्रिय घटना होने पर संजीदगी से निबटा जा सके. सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता के तौर पर रखा गया है.
प्रशासन है अलर्ट, शांति के साथ मनायें त्योहार : एसडीपीओबसंतराय. होली और रमजान के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट है. गुरुवार को एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, डीएसपी जेपी एन चौधरी, कुमार गौरव के नेतृत्व में गुरुवार को बसंतराय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया. लोगों से आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु देव चौधरी, दिनेश महली, थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे. बसंतराय थाना क्षेत्र के मेदनीचक, कदमा, जगतपुर, प्रखंड मुख्यालय स्थित सदर बाजार समेत अन्य गांवों पर पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने फ्लैग मार्च कर शांति बनाये रखने का आग्रह किया.सीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में जवानों ने किया फ्लैग मार्च
महागामा. होली त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर महागामा में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान एसडीओ आलोक वरण केसरी, एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद व सीओ डॉ खगेन महतो के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो समेत अनुमंडल थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी समेत दर्जनों बाइक सवार पुलिस बल ने फ्लैग मार्च में शामिल होकर मोहनपुर चौक, बसुआ चौक, केचुआ चौक, दियाजोरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से होली पर्व को आपसी भाईचारा और सद्भावना के साथ मनाने की अपील की.पुलिस ने पर्व को लेकर लोगों काे किया सजगहनवारा. होली व रमजान को लेकर हनवारा थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाला गया. थाना प्रभारी राज कुमार राम ने नरैनी, गढी, हनवारा, कोयला, परसा, रामकोल, विशवाखानी, अंजाना, बिशनपुर में मार्च निकालकर लोगों को सजग किया. कहा कि रमजान को लेकर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पूरे जिले में फ्लैग मार्च किया गया. लोगों से आपसी सदभाव से नमाज पढ़ने व होली खेलने की अपील की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है