गोड्डा के मोतिया ओपी के गुम्मा गांव में 17 वर्षीय नाबालिग की संदेहास्पद मौत हो गयी. मृतक लड़की का नाम लक्ष्मी कुमारी (17 वर्ष) पिता केदार यादव बताया गया है. मृतक नाबालिग के गले में काले दाग का निशान पाया गया है. मंगलवार को ही लड़की को सदर अस्पताल लाया गया था. हालांकि उस दौरान भी लड़की मृत अवस्था में थी. जांच के दौरान चिकित्सक को पता चला कि लड़की के गले में काले रंग का निशान है. इस पर नगर थाना की पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस द्वारा मंगलवार को ही देर रात पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया. बुधवार की सुबह डॉक्टरों की टीम द्वारा उक्त नाबालिग का पोस्टमॉर्टम कराया गया. नगर थाना से पंचनामा करने गये पुलिस पदाधिकारी को परिजनों ने बताया कि घर में ही किसी बात को लेकर छोटे भाई व मृतक बहन में कहासुनी हो गयी थी. इसके बाद नाबालिग ने फंदे से झुलकर आत्महत्या कर ली गयी. पुलिस द्वारा बयान लिए जाने के बाद मोतिया ओपी को जांच के लिए भेजा जाएगा. इस बाबत मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि फर्द बयान आने के बाद पुलिस पहले जांच करेगी, तब मामला दर्ज करेगी. फिलहाल यह मामला जांच का विषय है.
गुम्मा में 17 वर्षीय किशोरी की संदेहास्पद मौत, गले में मिले निशान
गला घोंटने से मौत की आशंका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement