गोड्डा-पीरपैंती रेललाइन का नया सीमांकन रद्द करने की मांग, की नारेबाजी
प्रतिनिधि, मेहरमापूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य किसान सभा के बैनर तले सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड परिसर में धरना दिया. इसकी अगुआई किसान सभा के जिला सचिव अशोक साह कर रहे थे. धरना से पूर्व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सिदो-कान्हू चौक पर पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बायपास मार्ग से नये सर्वे बिजली रूट को चेंज करना होगा. रेलवे विभाग की मनमानी नहीं चलेगी. रेलवे विभाग होश में आओ के नारे को बुलंद करते हुए प्रखंड मुख्यालय में पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया. नेताओं ने अपनी बातों को रखते हुए बीडीओ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. मौके पर रघुवीर मंडल, प्रभाष कुमार सिन्हा, एतवारी रविदास, फौजदारी यादव, मांगन पासवान, मो रकीम, जानकी देवी, शेख फैयाज आदि मौजूद थे.क्या हैं प्रमुख मांगें
गोड्डा-पीरपैंती बिजी रेलवे लाइन पुराने सीमांकन पर ले जाने की सुनिश्चित किया जाये एवं नया सीमांकन को रद्द किया जाये. बेरोजगार शिक्षित नौजवानों को राजमहल परियोजना एवं अडानी पावर प्लांट में आउट सोर्सिंग कंपनी में काम दिया जाये. राजमहल परियोजना का डिस्चार्ज पानी सोनपुर बीयर में अविलंब दिया जाये. मेहरमा प्रखंड के सभी किसानों को ऋण दिया जाये एवं सभी प्रकार का कर्ज माफ किया जाये. मंईयां सम्मान योजना की राशि मेहरमा की सभी महिलाओं को प्रदान किया जाये. प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग एवं विधवा को पेंशन 2500 रुपये प्रति माह दी जाये. स्मार्ट मीटर लगाना बंद करते हुए 200 यूनिट फ्री बिजली बिल का लाभ दिया जाये आदि मांगों को रखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

