बोआरीजोर प्रखंड के खिजुरिया मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा. इस मुकाबले में रमणी नदी टीम ने पथरगामा टीम को मात्र एक गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी ने 30 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया. वहीं, उपविजेता पथरगामा टीम को मुखिया मनोज मरांडी ने 20 हजार रुपये प्रदान किये. तीसरे स्थान पर रहने वाली मेघी टीम को 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि जीवन ज्योति क्लब के सदस्यों द्वारा आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस क्षेत्र में यह फुटबॉल प्रतियोगिता काफी प्रसिद्ध है और दूर-दराज के खिलाड़ी भी इसमें भाग लेने आते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों की अनुशासनप्रियता और बेहतर खेल प्रदर्शन की प्रशंसा की. अतिथियों ने कहा कि खेल में हार और जीत लगी रहती है और हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए. संघर्ष और मेहनत से ही सफलता मिलती है. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया और सभी ने अनुशासन के साथ खेल भावना का परिचय दिया. कार्यक्रम के दौरान विजेताओं और प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. आयोजन के सफल संचालन के लिए क्लब के सभी सदस्यों की सराहना की गयी और उन्हें बधाई दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

