गोड्डा के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने पोड़ैयाहाट थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष और रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश देते हुए पुलिस गश्ती को और अधिक मजबूत करने को कहा. एसपी ने कहा कि संवेदनशील मामलों का समय पर निपटारा जरूरी है, ताकि अपराधियों का मनोबल न बढ़े. उन्होंने अवैध शराब, खनन और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. साथ ही, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी निष्ठा से कार्य करने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

